शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दो दर्दनाक हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पहला हादसा तड़के चार बजे हुआ जब सुरीर थाना क्षेत्र में खराब खड़ी बस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
बता दें यह प्राइवेट बस मैनपुरी जा रही थी तभी बस अचानक बंद हो गई। इस बस में 70 यात्री स्वर थे। लगभग सभी यात्री बस से निचे उतर गए थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे 6 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों में चार बच्चे भी हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरा हादसा सुरीर कोतवाली इलाके में हुआ। इस हादसे में अज्ञात वाहन में पीछे से तेज रफ्तार आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दंपति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट गाड़ी की रफ्तार लगभग 140 किलोमीटर के आस-पास थी और ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हो गया।