सीनियर डॉक्टर ने कहा, मरीज को भर्ती करदो और मार डालो

0
सीनियर डॉक्टर

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर डॉक्टर कथित तौर पर अपने जूनियर कॉलीग से एक मरीज को मार डालने के लिए कहते सुना गया है। यह सारी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और इसका टेप सामने आया है।

इस बातचीत में डॉक्टर अपने जूनियर कॉलीग से टीबी के एक मरीज को भर्ती करने से इनकार कर रहा है। मरीज की हालत बहुत खराब थी, उसके पेट में अल्सर था और लगातार खून बह रहा था। ऐसे में डॉक्टर ने अपने जूनियर से फोन पर कहा,’उसे मार डालो। चीजें इतनी मुश्किल कर दो कि वह खुद ही हॉस्पिटल छोड़ दे लेकिन उसे बस भर्ती कर लो।’ 18 साल वर्षीय वह मरीज थोड़ी ही देर बाद मर गया।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल के छात्र से बेंगलुरु में दरिंदगी, मकान मालिक ने की मारपीट और चटवाए जूते

मृतक का नाम मुकेश प्रजापति है। मुकेश के पिता टीकम प्रजापति ने दोनों डॉक्टरों के बीच हुई इस बातचीत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

मुकेश के पिता ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘शुक्रवार रात 10 बजे के करीब मैं अपने बेटे को हॉस्पिटल लेकर गया। वह टीबी का मरीज था और अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा था। मेडिसिन वार्ड के डॉक्टर हमारी बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं थे। हमने दीवार पर सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. श्वेतांक प्रसाद का नंबर देखा। मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने अपने जूनियर कॉलीग से बात की। इसके बाद मुकेश को इमर्जेंसी वार्ड में एडमिट किया गया।’

इसे भी पढ़िए :  तोलंगाना: बिजली के खंभे पर लटकर हुई तेंदुए की मौत

एडमिट किए जाने के कुछ ही घंटों बाद मुकेश की मौत हो गई। डॉक्टर को इस बात का जरा भी अंदाजा नही था कि मुकेश के पिता के फोन में दोनों डॉक्टर के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गई है। मुकेश की मौत के बाद उसके परिवार ने रिकॉर्डिंग सुनी और वह सदमें में चले गए। जिले के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि वे आरोपों की जांच करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एक तरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने ली युवती की जान