उरी में तैनात ब्रिगेडियर के तबादले पर रहस्य, आर्मी ने किया खंडन

0
उरी

जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य छावनी पर हुए आतंकी हमले पर बड़ी कार्रवाई की खबर का सेना ने खंडन किया है। इस हमले में 19 जवानों शहीद हुए थे जिसके पीछे बड़ी चूक के जिम्मेदार माने जा रहे सेना अधिकारियों पर कार्रवाई की बात व ब्रिगेडियर के. सोमशेखर को संवेदनशील ब्रिगेड से हटा देने की खबरे सामने आ रही थी। सेना ने इस सब से इनकार कर बताया है कि उरी ब्रिगेड के कमांडर को नहीं हटाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  लाहौर में विस्फोट, 46 लोग हुए घायल

हालांकि, इस से पहले खबरे यह आ रही थी की उरी में जहां हमला हुआ वहां पर सुरक्षा में चूक हुई जिसकी वजह से आंतकी इतना बड़ा हमला करने और 20 सैनिकों को मौत के घाट उतारने में कामयाब हुए। और कहा जा रहा था सेना की जांच पूरी होने तक ब्रिगेडियर के. सोमशेखर को पद से हटाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कोस्ट गार्ड को मिलेंगे 32 हज़ार करोड़ रुपये, बढ़ेगी जहाज़ों की संख्या