अब कुवैत नहीं जा सकेंगे पाकिस्तानी समेत इन पांच देशों के नागरिक, वीजा पर लगा बैन

0
कुवैत

अमेरिका के बाद अब कुवैत ने पांच देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। कुवैत ने सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान पर यह पाबंदी लगाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले शुक्रवार को सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर रोक लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। कुवैत सरकार ने कहा है कि पाबंदी लगाए गए देशों के नागरिक वीजा के लिए आवेदन ना करें, उन्हें लगता है कि इससे मुस्लिम आतंकवादियों देश में प्रवेश कर सकते हैं। अमेरिका के आदेश से पहले कुवैत पहला देश था जिसने सीरिया के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी। कुवैत ने साल 2011 में सीरिया के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने पर पाबंदी लगा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  इराकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के 250 आतंकियों को मार गिराया