उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में गुरुवार को आखिरी रैली की। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। राहुल ने गुरुवार को सुंगरुर में गांववालों के साथ बैठकर ‘दाल-सब्जी’ भी खाई। इस दौर्ण उन्होने गांववालों से भी बातें की।
इसके बाद राहुल जमीन पर बैठ गए और गांववालों द्वारा बनाए गए ‘सांझा-चूल्हा’ में लोगों और पार्टी नेताओं के साथ खाना गया। जब गांववालों ने समस्याएं गिनाईं, तो गांधी ने उनसे राज्य में अगली सरकार हेतु कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की। राहुल ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी लोगों की जरूरतों और समस्याओं की परवाह करती है। राहुल गांधी ने गुरुवार को अकाली-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार पंजाब को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 मार्च को इसके रिजल्ट आएंगे।
राहुल की जमीन पर बैठकर खाना खाने की तस्वीरों को जब ट्विटर पर पोस्ट किया गया तो लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘दोपहर 2 बजे दिन की शुरुआत कौन करता है?’
अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले ट्विटर यूजर्स