ट्विटर यूजर्स ने उड़ाई राहुल गांधी की खिल्ली, कहा- आप हमेशा भूखे रहते हैं

0
राहुल गांधी
source: Twitter
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में गुरुवार को आखिरी रैली की। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। राहुल ने गुरुवार को सुंगरुर में गांववालों के साथ बैठकर ‘दाल-सब्जी’ भी खाई। इस दौर्ण उन्होने गांववालों से भी बातें की।

इसे भी पढ़िए :  POK नहीं, पाक अधिकृत इंडिया कहें: अनिल दवे

 

इसके बाद राहुल जमीन पर बैठ गए और गांववालों द्वारा बनाए गए ‘सांझा-चूल्‍हा’ में लोगों और पार्टी नेताओं के साथ खाना गया। जब गांववालों ने समस्‍याएं गिनाईं, तो गांधी ने उनसे राज्‍य में अगली सरकार हेतु कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की। राहुल ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी लोगों की जरूरतों और समस्‍याओं की परवाह करती है। राहुल गांधी ने गुरुवार को अकाली-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार पंजाब को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 मार्च को इसके रिजल्ट आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

 

 

राहुल की जमीन पर बैठकर खाना खाने की तस्‍वीरों को जब ट्विटर पर पोस्‍ट किया गया तो लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘दोपहर 2 बजे दिन की शुरुआत कौन करता है?’

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल मर्डर केस में शहाबुद्दीन को कोर्ट ने किया बरी,लेकिन रहेंगे अभी तिहाड़ में ही

अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले ट्विटर यूजर्स

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse