मुशर्रफ ने तख्तापलट को सही बताया, कहा- पाकिस्तान में लोकतंत्र नही करता काम

0
सर्जिकल स्ट्राइक
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि सेना ने पाकिस्तान के लिए अटूट योगदान दिया है।  मुशर्रफ ने गुरूवार को ‘वाशिंगटन आइडियाज फोरम’ में कहा कि हमारी आजादी के बाद से सेना की हमेशा भूमिका रही है। सेना ने पाकिस्तान के शासन में बहुत अहम भूमिका निभाई है। और सैन्य तख्तापलट को सही बताया है, इसका मुख्य कारण कथित लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों का कुशासन रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से जुड़े हैं BSF जवान के तार? एजेंसियां कर रही हैं जांच

परवेज ने कहा कि पाकिस्तान की मूल कमजोरी यह रही है कि इस देश में माहौल के अनुसार लोकतंत्र को नहीं ढाला गया। मुशर्रफ ने देश में बार-बार हुए सैन्य तख्तापलट को सही बताया और कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नही करता काम और कहा कि इसलिए सेना को राजनीतिक माहौल में जबरन घुसाया, खींचा जाता है। सैन्य तख्तापलट ठीक रहता है,खासकर तब जब कुशासन जारी है और पाकिस्तान सामाजिक आर्थिक रूप से नीचे की ओर जा रहा है। लोग और जनता सैन्य प्रमुख की ओर भागती है और इस तरह सेना सीधे तौर पर शामिल हो जाती है।

इसे भी पढ़िए :  जासूस पकड़वाओ, लाखों रुपये इनाम में पाओ

परवेज ने कहा कि इस वजह से पाकिस्तान में सैन्य सरकारें रही हैं और सेना का कद उंचा है। मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान के लोग सेना को प्यार करते हैं और उससे बहुत उम्मीदें रखते हैं। उन्होनें कहा कि तख्तापलट सरकार कारगर है इसलिए मुझे इस बात पर गर्व है कि सेना ने मुझे समर्थन दिया है क्योंकि मैं 40 साल तक उसके साथ रहा हूं। मैंने उनके साथ युद्ध लड़े। मैंने दो युद्ध लड़े और मैं कई कार्रवाइयों में उनके साथ रहा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरियों के ये 10 स्लोगन देखकर किसी भी हिंदुस्तानी को गुस्सा आ जाएगा

आगे कि स्लाइड में पढ़िए परवेज ने क्या कहा-

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse