मुशर्रफ ने तख्तापलट को सही बताया, कहा- पाकिस्तान में लोकतंत्र नही करता काम

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

परवेज ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को धोखा दिया

उन्होंने कहा कि इसलिए हमें पाकिस्तान जो कहता है, उसके हिसाब से राजनीतिक संरचना को ढालना होगा, नियंत्रण और संतुलन लागू करना होगा ताकि कुशासन नहीं हो सके और सेना को राजनीति में न आना पड़े। मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने अपनी सुविधा के हिसाब से उनके देश का इस्तेमाल किया और उसे धोखा दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के इस हॉट चायवाले का आया पहला म्यूजिक वीडियो, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि वह अपने देश वापस लौटने की योजना बना रहे हैं मुझे पता है कि यह मुकदमा पूरी तरह से राजनीतिक है लेकिन मुझे इसका सामना करना होगा। और जैसा कि वह कहते हैं कि इसमें कोई खतरा या फायदा नहीं है।  हालांकि उन्होंने कहा यदि पाकिस्तान की सरकार ठीक से काम करती है तो वह वापस नहीं जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  चीन के पार्क में इस साल हुआ 50 साइबेरियाई बाघ शावकों का जन्म

मुशर्रफ ने कहा कि वास्तव में मुझे वापस जाने और फिर से शासन करने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि लोग पाकिस्तान को ठीक से चलायें, क्योंकि पाकिस्तान मेरा जुनून है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी वापसी के लिए कुछ शर्ते रखी हैं। मुशर्रफ ने कहा मुझे लगता है कि मैं मूर्ख नहीं हूं। इसलिए मैं वहां सही माहौल देखना चाहता हूं जिसमें राजनीतिक परिवर्तन के लिए तीसरी राजनीतिक शक्ति की संभावना हो। मैं मामलों को उस स्तर पर देखना चाहता हूं, जहां मेरी गतिविधियां प्रतिबंधित नहीं हों, भले ही मेरे ऊपर मामले चलते रहें।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ सिंह ने पाक को दी चेतावनी, कहा- सांप पालने वाले देश खुद भी डंसे जाएंगे
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse