परवेज कर रहे है पाकिस्तान वापिस आने की तैयारी
उन्होंने तर्क दिया मैं चाहता हूं कि मेरी गतिविधियों प्रतिबंधित नहीं की जायें क्योंकि मुझे अहसास है कि मैं जन समर्थन जुटाने में सक्षम रहूंगा, क्योंकि मुझे राजनीतिक तौर पर तीसरा मोर्चा बनाने की जरूरत है। मुशर्रफ ने दावे के साथ कहा कि उन्हें ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में मौजूदगी का पता नहीं था। उन्होंने उस स्थान को महल कहे जाने पर भी आपत्ति जाहिर की जहां ओसामा छिपा हुआ था। ओसामा जिस मकान में छिपा था उसके बाहर एक दीवार बनाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के उस इलाके के लिए यह ‘बहुत सामान्य’ बात है इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें इस बात में भी संदेह है कि बिन लादेन सच में पांच साल तक एबटाबाद वाले मकान में रहा होगा।
मुशर्रफ ने कहा हो सकता है वह वहां आता जाता रहा हो। मुझे अभी भी ऐसा ही लगता है और अगर वह वहां रहता था, तो जैसा कि मैने एक सभा में भी सवालों की बौछार के बीच कहा था, एक व्यक्ति अगर पांच साल तक अपनी तीन पत्नियों और 18 बच्चों के साथ एक ही कमरे में रह रहा था, तो मुझे लगता है कि उसने सीआईए को भी खुद ही फोन कर बताया होगा कि वह वहां रह रहा है। इसपर लोगों ने जोरदार ठहाके लगाए थे।