दक्षिण चीन सागर में चीन ने जब्त की अमेरिकी ड्रोन   

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर को लेकर एक बार फिर अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गए हैं। खबरों के मुताबिक, चीनी नेवी ने समुद्रविज्ञान पोत द्वारा छोड़े गए एक अमेरिकी ड्रोन को जब्त कर लिया है। यह घटना फिलीपींस के स्यूबिक बंदरगाह से 100 मील दक्षिण पश्चिम में हुई है।

इसे भी पढ़िए :  लश्कर-ए-तैयबा की छात्र इकाई हुआ आतंकी संगठन घोषित, अमेरिका ने लगाई मुहर

शुक्रवार(16 दिसंबर) देर रात आई खबरों के मुताबिक, पानी के भीतर इस ड्रोन को दक्षिण चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय इलाके से पकड़ा गया है। ड्रोन जब्त किए जाने के बाद अमेरिका ने राजनयिक तौर पर चीन से औपचारिक विरोध दर्ज कर इसे लौटाने की मांग की है।

पेंटागन प्रेस सेक्रेटरी पीटर कुक ने इस बारे में बताया है कि अमेरिकी सर्वे शिप बोडिच ने चीनी पोत से संपर्क साधकर ड्रोन लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने यह अनुरोध ठुकरा दिया। पीटर कुक ने कहा, ‘वह ड्रोन अमेरिका का है। अन्तरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए चीन हमें वह जल्द से जल्द लौटा दे।’

इसे भी पढ़िए :  इंडोनेशिया में मिली भगवान विष्णु की 5000 साल पुरानी मूर्ति

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन का प्रयोग जल की क्षारीयता और तापमान की जांच में किया जा रहा था, ताकि समुद्र के अंदर चैनलों को मापा जा सके। आपको बता दें कि यह ड्रोन अमेरिकी नेवी का था, हालांकि इसका संचालन सैनिक नहीं कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष, राहिल शरीफ की जगह लेंगे