नई दिल्ली। मुंबई एयरपोर्ट पर एक निजी विमानन कंपनी के पायलट ने सूचना दी कि उन्होंने यहां के हवाई अड्डे पर उतरते समय एक ड्रोन को देखा। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है।
इंडिगो एयरलाइंस की देहरादून से आ रही उड़ान संख्या 6ई.755 के पायलट आशीष रंजन ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने शाम में करीब साढे सात बजे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर उतरते समय कुर्ला की ओर करीब 100 मीटर नीचे एक ड्रोन देखा।
पायलट ने इसकी सूचना एरिया ट्रैफिक कंट्रोलर को दी जिसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सूचना आईबी, आतंकवाद निरोधक दस्ता सहित विभिन्न एजेंसियों को दी गयी।