कोलकाता टेस्ट: 128 रन पर न्यूजीलैंड ने गंवाए 7 विकेट, भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी

0
कोलकाता टेस्ट

कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। बीजे वाटलिंग (12) और जीतन पटेल(5)रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। न्यूजीलैंड अब भी भारत से 188 रन पीछे है।

भुवनेश्वर ने झटके पांच विकेट

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच विकेट झटके। आखिरी सेशन में उन्होंने लगातार दो विकेट लिए (मिचेल सैंटनर और मैच हेनरी)। इसके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। लंच के बाद बारिश की वजह से करीब 2.30 घंटे तक खेल रुका रहा। अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद फ्लड लाइट्स में खिलाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  भुवनेश्वर की बदौलत तीसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में भारत

भारत की पहली पारी 316 रन पर सिमटी

कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 77 रन ही जोड़ सकी और 316 रन पर सिमट गई। ऋद्धिमान साहा (54) नाबाद लौटे। जडेजा और साहा दूसरे दिन भारत की पारी को 7 विकेट पर 239 से पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन भारतीय टीम का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में जल्दी ही गिर गया। उन्होंने 14 रन बनाए, जबकि नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार (5) और आखिरी विकेट मोहम्मद शमी (14) का रहा। साहा ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी छक्के के साथ बनाई। जडेजा-साहा के बीच आठवें विकेट के लिए 41 और साहा-शमी ने आखिरी विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली ने कहा, "मैं हमेशा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनना चाहता था"