हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गायक अभिजीत एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है। इस बार उन्होंने निशाना बनाया है बॉलिवुड के डायरेक्टर करण जौहर को। उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में करण जौहर को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की महबूबा करार कर डाला है।
अभिजीत ने ट्वीटर पर #lovejihad तथा #KaranJohar के हैशटैग के साथ ट्वीट कर लिखा है, ‘एक और लव जिहाद। महबूबा करण जौहर डिप्रेशन में हैं…क्योंकि पाक प्रेमी फवाद ने बेचारी मिसेज करण जौहर खान को धोखा दे दिया है।’
अभिजीत ने यह ट्वीट उस खबर के जवाब में किया है, जिसमें करण जौहर ने कहा है कि उनके आनेवाले फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड के गेस्ट फवाद खान नहीं होंगे।
वहीं करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किले भी बढ़ गई है। इसकी वजह है, फिल्म में केमियो कर रहे पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान की मौजूदगी।