वीडियो: मां ने बेटी के सर पर फेरा रेज़र, जानिए किस गुस्ताखी की मिली ये सज़ा?

0

ये वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, इसमें एक मां ने अपनी बेटी के सर से लंबे-लंबे बालों को काटकर उसे गंजा कर दिया। दरअसल एक लड़की की मां ने इसलिए उसके सर पर रेज़र फेर कर सारे बाल हटा दिये क्योंकि उसने एक कैंसर पीड़ित को बहुत डराया, धमकाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी प्रचलित हो रहा है इसके साथ कैपशन में लिखा है, ‘ये लड़की एक दूसरी लड़की को जो एक कैंसर पीड़ित है, को डराती, धमकाती थी, इसलिए उसकी मां ने निश्चय किया कि वो उसका सर शेव कर देगी।’ वीडियो में ये लड़की बाथरूम में बैठी है और उसने अपनी आंखें हथेली से ढकी हुई हैं क्योंकि महिला उसके बालों को रेज़र से काट रही हैं। बहरहाल यह वीडियो कहां का है इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मैक्सिको जा रही फ्लाइट में मिला सांप, मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

आप भी देखें यह डरावना वीडियो