शादी समारोह में घुसा फिदायीन आतंकी, 22 बारातियों को उतारा मौत के घाट, मातम में बदला जश्न

0
मौत

आतंक का कोई मजहब नहीं होता बस एक मकसद जरूर होता है और इनका मकसद है मौत… अपनी भी और दूसरों की भी। सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाकेह में सोमवार को एक शादी समारोह को निशाना बना कर एक फिदायीन आतंकी ने आत्मघाती बम हमले में 22 बारातियों को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार के दिन ही मध्य सीरिया के हमा प्रांत में भी दो हमले हुए, जिनमें हमलावरों के अलावा दो व्यक्ति मारे गए औऱ 12 लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री होंगे यूएन के नए महासचिव, बान की मून की विदाई

सीरिया टीवी के मुताबिक एक कुर्द शादी समारोह में आत्मघाती हमला हुआ। इस धमाके में घायल एक चश्मदीद अहम के मुताबिक जिस वक्त शादी की रस्म अदायगी चल रही थी उसी वक्त एक काली जेकेट पहने व्यक्ति उसके पास से निकला था। इतने वह उस अंजान व्यक्ति को पहचान पाता उस हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। देखते ही देखते वहां पर लाशों का ढ़ेर लग गया। शादी के समारोह में आए मेहमान वहां पर खून से लथपथ पड़े थे।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवादी तत्वों से मुकाबला करने के लिए मिस्र और रूस कर रहीं है संयुक्त सैन्याभ्यास

सीरियाई समाचार एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट की कि यह हमला अल-हसकाह प्रांत की राजधानी अल-हसकाह से कमिशिली तक हाइवे नजदीक हुआ। हमलावर ने शादी समारोह के हॉल में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, फिलाहल  अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में SSB के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों के घायल होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।