सैनिकों की शहादत पर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आए एक्टर ओम पुरी से फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने नाराजगी जताई है। उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना की तरफ से किए गए सर्जिकल अटैक के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की बातें होने लगी थी। जिस पर एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ओम पुरी अपने बयानों से विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल एक चैनल के डिबेट शो में उनसे पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन पर जुड़े सवाल किया कि भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देश में अलग-अलग सुर क्यों आ रहे हैं? पाकिस्तान के कलाकारों का समर्थन क्यों किया जा रहा है? जिस पर ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए। वे वीजा लेकर आते हैं और काम करते हैं। सवाल उठाने वाले सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाते? लोगों को सरकार पर जोर डालना चाहिए कि वो पाक कलाकारों का वीजा रद्द करे।
सैनिकों की शहादत पर ओमपुरी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि क्या देश में 15-20 लोग ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाक भेजा जा सके? उन्होंने कहा कि कौन जबरदस्ती लोगों को फौज में भेजता है। किसने उनसे कहा कि वे फौज में जाएं। ओम पुरी के इन बयानों को की बॉलीवुड में खूब निंदा हुई। ओम पुरी के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Dear #OmPuri ji. Mai aapki bahut izzat karta hoon. Lekin kal tv per desh ke sainik ke baare mein aapki baat sunkar bahut DUKH hua. #VerySad
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 4, 2016
अगले पेज पर पढ़ें कुछ और महत्वपूर्ण ट्विट्स