भारत के सबसे नये संचार उपग्रह जीसेट-18 का प्रक्षेपण कल तड़के

0
इसरो
फाइल फोटो

दिल्ली:  इसरो ने बताया कि भारत के नये संचार उपग्रह जीसेट-18 का प्रक्षेपण कल बड़े सवेरे फ्रेंच गुआना के कोरू से एरियानेस्पेस प्रक्षेपण यान ‘एरियाने-5 वीए-231’ का इस्तेमाल करते हुए किया जाएगा।
इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जीसेट-18 का प्रक्षेपण आज भारतीय समयानुसार कल तड़के दो बजे फ्रेंच गुआना के कोरू से किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन के सफल परीक्षण के लिए इसरो को मोदी ने दी बधाई

जीसेट-18 के साथ एरियाने-5 वीए-231 ऑस्ट्रेलिया के नेशनल ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए स्काई मस्टर -2 को भी कक्षा में स्थापित करेगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला की मदद को आगे आयी सुषमा स्वराज! पति के अत्याचारों से थी परेशान

इसरो ने बताया कि जीसेट-18 को सी-बैंड, विस्तारित सी-बैंड तथा केयू-बैंड में संचालित उपग्रहों पर अनवरत सेवाएं प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

प्रक्षेपण के समय उपग्रह का वजन 3404 किलोग्राम होगा।

इसे भी पढ़िए :  इसरो की अगले साल 68 उपग्रह एक साथ लॉन्च करने की योजना

इसरो के मुताबिक जीसेट-18 को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में प्रक्षेपित किया जाएगा। जीटीओ में इसके इंजेक्शन के बाद हासन में इसरो की ‘मुख्य नियंत्रण सुविधा’ इस उपग्रह का नियंत्रण संभालेगी।