इसरो की अगले साल 68 उपग्रह एक साथ लॉन्च करने की योजना

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल के प्रारंभ में एक ही मिशन में रिकार्ड 68 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है। एंट्रिक्स सीएमडी राकेश शशिभूषण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘‘प्रक्षेपण तो कई होने हैं, लेकिन यह एक खास प्रक्षेपण है, जिसमें हम करीब 68 उपग्रहों (को भेजने) की योजना बना रहे हैं, यह भी एक प्रक्षेपण है जिसे अंतिम रूप दिया जाना है।’’ एंट्रिक्स इसरो की वाणिज्यिक इकाई है।

इसे भी पढ़िए :  ये महिला बनना चाहती हैं सिद्धू की PA, कहा- 'बिना वेतन के करूंगी नौकरी'

अधिकारियों के मुताबिक, यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले छह सात महीने में यह प्रक्षेपण हो सकता है और ‘उपग्रह दूसरे देशों के नैनो उपग्रह होंगे।’ अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक रिकार्ड बनाते हुए इसरो ने जून में एक मिशन में 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था।

इसे भी पढ़िए :  'हमसे अच्छा काम कर रहा है भारत, उनसे कुछ सीखे चीन': चीनी मीडिया