टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल ने मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में सबसे बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन के दावे के साथ Pixel और Pixel XL दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेजिडेंट ब्रायन राकोवस्की ने पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया।
कंपनी ने अपने हार्डवेयर इवेंट made by google के दौरान इसे लॉन्च करते हुए कहा कि यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें इन बिल्ट इन गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है।
This is #Pixel. The first phone #madebygoogle, inside and out. Find out more → https://t.co/bZFnoCg3oF pic.twitter.com/drtTuJKNgv
— Google (@google) October 4, 2016
भारत में इस स्मार्टफोन की 13 अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगी, और यह फोन फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर मिलेगा। गुगल पिक्सल में 5 इंच का 1080p का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं पिक्सल एक्स एल में 5.5 इंच का क्वड एचडी पैनल का डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों पिक्सल फोन में 821 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। इन पिक्सल फोन की कीमत भारत में 57 हजार रुपए से शुरू होगी।