रिलायंस जियो यूजर्स की डाटा हैक, कंपनी ने दिया सुरक्षा का भरोसा

0
रिलायंस जियो

रिलायंस जियो ने अपने डेटा के हैक होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि जिस वेबसाइट पर जियो के डेटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है। मैजिकएपीके डॉट कॉम ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो के डेटा को हैक कर लिया है और जियो के उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  चश्मे में कैमरा लगा कर डॉक्टर ने बनाया ऑपरेशन का वीडियो - कमजोर दिलवाले ना देखें

जियो के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, ‘वेबसाइट के दावे असत्यापित और निराधार हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया डेटा अप्रमाणिक प्रतीत हो रहे हैं।’ प्रवक्ता ने बताया, ‘हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है और हम इसकी सुरक्षा बनाए रखेंगे। ग्राहक डेटा जरूरत पड़ने पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस के जियो प्रोजेक्ट के करोड़ों लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग में कई इंजीनियर और सीए शामिल

हैकर्स की वेबसाइट बंद कर दी गई है। इस वेबसाइट का डोमेन भारत में पंजीकृत है, लेकिन डोमेन पंजीकरण सेवाओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जियो के बयान के मुताबिक, ‘हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं।’

रविवार को टेक वेबसाइट फोन अरेना ने दावा किया था कि मैजिकएपीके वेबसाइट पर जियो के 1.2 करोड़ उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां लीक हो गईं थी। वेबसाइट के मुताबिक उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सर्किल, सिम ऐक्टिवेशन डेट और आधार नंबर जैसी जानकारियां लीक हुईं। हालांकि जियो ने इसका खंडन कर दिया है। जियो के पास अप्रैल अंत तक 11.2 करोड़ यूजर थे।

इसे भी पढ़िए :  आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक, जानें बचने के उपाए !

Source: Navbharat Times