एयरटेल देगा अब जियो को कड़ी टक्कर, एयरटेल ने भी शुरू किए 8 से लेकर 399 रुपये तक के प्लान

0

जियो ने देश में अपनी काफी पकड़ बना ली हैं, जी हाँ टेलिकॉम सेक्टर में अब रिलायंस जियो को कड़ी टक्कड़ मिलने वाली हैं इसके लिए एयरटेल ने पूरी तैयारी कर ली हैं। लहर से निपटने के लिए देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 8 रुपये से शुरू होने वाले डेटा और वॉइस प्लान्स का ऐलान किया है। अलग-अलग सर्कल्स के मुताबिक कंपनी ने 8 रुपये से लेकर 399 रुपये तक के प्लान्स पेश किए हैं। 8 का प्लान में कंपनी लोकल और एसटीडी कॉल्स महज 30 पैसे में उपलब्ध करा रही है। 8 रुपये के रिचार्ज पर एयरटेल के ग्राहक 56 दिनों तक 30 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल का मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मुफ्त में मिलेगा 30 जीबी डेटा

महज 15 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक 27 दिनों तक एयरटेल के नेटवर्क पर सिर्फ 10 पैसे प्रति मिनट पर कॉल कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कभी ईंट तोड़ता था, आज है 100 करोड़ की कंपनी का मालिक

Click here to read more>>
Source: NBT