एक बार फिर अपने पूर्व कोच गोपीचंद के पास वापस आई साईना नेहवाल

0
कोच गोपीचंद के पास वापस आई साईना नेहवाल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एक बार फिर अपने पूर्व कोच गोपीचंद के पास वापस आ गई है। जिसकी जानकारी साइना ने खुद ट्वीट कर दी। साइना ठीक 3 साल बाद गोपीचंद के साथ प्रैक्टिस शुरू करेंगी। 2014 में साइना ने गोपीचंद की एकेडमी को छोड़ कर कोच विमल कुमार के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी।

साइना ने ट्वीट किया कि अपने करियर के इस मोड़ पर दोबारा गोपीचंद सर के वापस आकर अपने गोल को पूरे करने में आसानी मिलेगी। सायना ने विमल कुमार का भी शुक्रिया किया, उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में विमल सर ने नंबर 1 की रैंकिंग तक पहुंचने पर काफी मदद की। साइना ने लिखा कि वह वापस हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू कर रही है, इससे उन्हें काफी खुशी है।

आपको बता दें कि साइना ने 2 सितंबर 2014 को गोपीचंद की एकेडमी से ट्रेनिंग लेना छोड़ दिया था। विमल कुमार की कोचिंग में साइना ने नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की, इसके अलावा दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी।

गौरतलब है कि लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैपिंयनशिप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार का सामना करना पड़ा था और वहीं वो पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही है।

इसे भी पढ़िए :  आईएसएल 2016: फाइनल में केरला को हरा कोलकाता बना चैंपियन

Click here to read more>>
Source: aaj tak