देश के 6 हजार से ज्यादा NGO का लाइसेंस खतरे में पड़ गया है. इन संगठनों ने विदेश से मिलने वाले चंदे की जानकारी सरकार को नहीं दी है. विदेशों से मिलने वाली आर्थिक मदद से संचालित इन संगठनों ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आय-व्यय का ब्योरा देने संबंधी नोटिस मिलने के बावजूद कोई सूचना नहीं दी जिसके बाद मंत्रालय से इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गत आठ जुलाई को छह हजार एनजीओ को नोटिस जारी कर 23 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है।