टेलीकॉम कंपनी का आरोप, कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं धोनी

0
धोनी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय वन-डे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाने वाली टेलीकॉम कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में उन पर आरोप लगाया कि वह ‘चिंताजनक हालात’ पैदा करने के लिए ‘जानबूझकर’ अदालत को गुमराह कर रहे हैं।

मैक्स मोबिलिंक प्राइवेट लिमिटेड के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी फायदे के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नाम का दुरुपयोग नहीं किया। धोनी ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अदालत के वर्ष 2014 के फैसले की अवमानना की है, जिसमें कहा गया था कि कंपनी अपने उत्पाद के प्रचार या बिक्री के लिए उनके नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकती।

इसे भी पढ़िए :  पांच गेदबाजों का फर्मूला टेस्ट में सबसे उपयुक्त: कोहली

भाषा की खबर के अनुसार, कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय आर. अग्रवाल ने 21 अप्रैल के इस फैसले के संदर्भ में दाखिल हलफनामे में दावा किया कि कंपनी ने 17 नवंबर, 2014 के बाद से ऐसा कोई उत्पाद नहीं बेचा है, जिसके लिए धोनी की तस्वीर या नाम का प्रयोग या दुरुपयोग किया गया। धोनी का कंपनी के साथ विज्ञापन करार दिसंबर, 2012 में खत्म हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  न्यूज़ चैनल को एयरलाइंस समझकर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट, लेकिन खिल्ली उड़ाने के चक्कर में खुद ही हो गए स्टंप

अगले पेज पर पढ़ें कंपनी के प्रबंध निदेशक का बयान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse