नीस जैसा हमला केरल में भी कराना चाहता था ISIS

0
नीस जैसा हमला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ISIS की प्लानिंग नीस जैसा हमला केरल में भी कराने की थी। मनसीद उर्फ उमर-अल-हिंदी जो आतंकवादी संगठन आईएस के मॉड्यूल का चीफ था, उसे एनआईए की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अल-हिंदी ने 12 साल तक पॉप्युलर फ्रंट इंडिया नाम की इंटेलिजेंस विंग के लिए काम किया, जो केरल में आरएसएस और उसकी शाखाओं की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करता था।

इसे भी पढ़िए :  अब घर बैठे निकाल सकेंगे ATM से पैसा, आपके घर आ रहा है माइक्रो ATM!

इसी साल जुलाई महीने में फ्रांस के नीस में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान आईएस ने एक ट्रक घुसाकर हमला कर दिया था जिसमें करीब 84 लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों की मानें तो अल-हिंदी और उसका संगठन भी केरल के कोच्चि में एक सर्वधर्म कार्यक्रम के दौरान नीस जैसा हमला करने की प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए उसने विदेश से 38 हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे ताकि वह एक सेकंड हैंड भारी वाहन खरीद सके और उसे भीड़ में घुसाकार ज्यादा से ज्यादा लोगों की हत्या कर सके।
अगले पेज पर पढ़िए – इस प्लानिंग में जाकिर नाइक का कनेक्शन

इसे भी पढ़िए :  'स्वच्छ भारत अभियान' है फ्लॉप, ये नए रूप में शौचालय गणना कार्यक्रम भर है- विशेषज्ञ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse