ISIS की प्लानिंग नीस जैसा हमला केरल में भी कराने की थी। मनसीद उर्फ उमर-अल-हिंदी जो आतंकवादी संगठन आईएस के मॉड्यूल का चीफ था, उसे एनआईए की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अल-हिंदी ने 12 साल तक पॉप्युलर फ्रंट इंडिया नाम की इंटेलिजेंस विंग के लिए काम किया, जो केरल में आरएसएस और उसकी शाखाओं की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करता था।
इसी साल जुलाई महीने में फ्रांस के नीस में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान आईएस ने एक ट्रक घुसाकर हमला कर दिया था जिसमें करीब 84 लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों की मानें तो अल-हिंदी और उसका संगठन भी केरल के कोच्चि में एक सर्वधर्म कार्यक्रम के दौरान नीस जैसा हमला करने की प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए उसने विदेश से 38 हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे ताकि वह एक सेकंड हैंड भारी वाहन खरीद सके और उसे भीड़ में घुसाकार ज्यादा से ज्यादा लोगों की हत्या कर सके।
अगले पेज पर पढ़िए – इस प्लानिंग में जाकिर नाइक का कनेक्शन