पाकिस्तानी सिंगर शफ़कत अली ने भारत आकर बनाया था करियर, पढ़िए, अब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में क्या कहा

0
पाकिस्तानी सिंगर

पाकिस्तानी सिंगर शफकत अमानत अली ने उरी आतंकी हमले ड़ी निंदा कर आतंकी हमले के शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शफकत ने चैनल टाइम्स नाओ से बात के दौरान कहा, ‘मैं उरी आतंकी हमले की निंदा करता हूं, मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता।’

अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने के लिए उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वे शायद थ्रेट लैटर की वजह से उरी आतंकी हमले की निंदा नहीं करते। जहाँ तक मुझे मालूम है, आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तानी कलाकारों का भी ये ही स्टैंड हैं। आपको बता दे शफकत पहले पाकिस्तानी कलाकार है जिन्होंने उरी हमले की ओन रिकॉरड निंदा की।

इसे भी पढ़िए :  अब असम में कारोबारी के घर से मिले डेढ़ करोड़ के 500 और 2000 के नए नोट

एक अखबार से फोन पर हुई बातचीत के दौरान शफकत ने कहा, ‘मैं विश्व में कहीं भी होने वाले आतंकी हमले की निंदा करता हूं। दो देशों के बीच शांति बनी रहे, इससे अच्छा क्या हो सकता है। कोई भी युद्ध नहीं चाहता, क्योंकि इसके परिणाम से हम सब वाकिफ हैं। अगर एक ओर से फायरिंग होती है, दूसरी ओर से भी उसका जवाब दिया जाता है। इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ यही हालात बने हुई हैं।’

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों पर टूटा भारतीय सेना का कहर, घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम, 13 आतंकी ढेर

भारतीय सेना द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर शफकत ने कहा, ‘देखिए, मैं पाकिस्तान में रहता हूं और आप हिंदुस्तान में रहते हैं। आप अपनी सेना का समर्थन कर रहे हैं और मैं अपनी आर्मी के साथ खड़ा हूं। हम दोनों ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की बातें सुन रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि यह एलओसी पर हुई क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग के अलावा कुछ नहीं है। हालांकि ये समय सर्जिकल स्ट्राइक और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग पर बहस करने का नहीं है। इस समय दोनों देशों को बैठकर इस समस्या का हल निकालना चाहिए, ताकि दोनों मुल्कों में अमन का माहौल कायम हो सके।’

इसे भी पढ़िए :  ‘BJP को आजादी का मोल नहीं पता’