भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के दावों को पुख्ता करने के लिए कुछ और साक्ष्य सामने आए हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे इंटेलिजेंस सूत्रों ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में इंपुट उपलब्ध कराया है। जिसमें यह बताया गया है कि भारतीय सेना के जवानों ने कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी कुछ यूं है, ‘प्रधानमंत्री की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद डीजीएमओ ने सेना के उत्तरी कमान के स्पेशल फोर्सेज को एक्टिव होने का निर्देश दिया। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए स्पेशल फोर्सेज के दो यूनिट्स, उधमपुर स्थित 9 पैरा कमांडोज और 4 पैरा कमांडोज को चुना गया। इन दोनों ही यूनिट्स के कमांडर्स को अपने सबसे बेहतरीन ‘असॉल्ट ट्रूप्स’ को इस गुप्त ऑपरेशन के लिए तैयार करने के लिए कहा गया। इन ‘असॉल्ट ट्रूप्स’ को नियंत्रण रेखा के पास उरी, पूंछ और भीमभेर सेक्टर की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट्स के साथ कोऑर्डिनेट करना था।
बाकी खबरें अगले पेज पर