आतंकी हमलों को लेकर निशाने पर आए राजनाथ सिंह, खुफ़िया नाकामी पर उठे सवाल

0
आतंकी हमलों
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सेना के कैम्प पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी ने राजनाथ सिंह और गृह मंत्रालय पर सवाल उठाए हैं। होम अफेयर्स पर पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी ने सेना के कैंपों पर हाल के दिनों में बढ़े आतंकवादी हमलों के पीछे खुफिया नाकामी को लेकर गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से सवाल किए हैं। बैठक में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि कमिटी के बहुत से सदस्यों ने गृह सचिव राजीव महर्षि से सेना के कैंपों पर हाल ही में आतंकवादी हमले बढ़ने के बारे में प्रश्न किए। ऐसा पता चला है कि महर्षि ने इस मुद्दे पर सवालों से बचने की कोशिश की और सदस्यों को सुझाव दिया कि इसके बारे में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से बात करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मैंने सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया: कपिल शर्मा

हालांकि, पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की अगुवाई वाली कमिटी ने इसके लिए अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए गृह सचिव को फटकार लगाई और उनसे आतंकवादी हमलों के पीछे खुफिया असफलता को लेकर सवाल पूछे। कमिटी के एक वरिष्ठ सदस्य ने महर्षि से कहा, ‘मुझे लगता है कि आप सदस्यों के प्रश्नों का मतलब नहीं समझ रहे हैं। हमारे क्षेत्र में आतंकवादियों के घुसपैठ करने और संवेदनशील ठिकानों पर हमला खुफिया नाकामी है। मेरा मानना है कि खुफिया विभाग गृह मंत्रालय तहत ही आता है।’
अगले पेज पर पढ़िए- कमेटी ने और क्या क्या कहा

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या विवाद: दो हफ्ते के लिए टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने लाल कृष्ण आडवाणी समेत सभी पक्षों से मांगा लिखित जवाब
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse