सेना के कैम्प पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी ने राजनाथ सिंह और गृह मंत्रालय पर सवाल उठाए हैं। होम अफेयर्स पर पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी ने सेना के कैंपों पर हाल के दिनों में बढ़े आतंकवादी हमलों के पीछे खुफिया नाकामी को लेकर गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से सवाल किए हैं। बैठक में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि कमिटी के बहुत से सदस्यों ने गृह सचिव राजीव महर्षि से सेना के कैंपों पर हाल ही में आतंकवादी हमले बढ़ने के बारे में प्रश्न किए। ऐसा पता चला है कि महर्षि ने इस मुद्दे पर सवालों से बचने की कोशिश की और सदस्यों को सुझाव दिया कि इसके बारे में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से बात करनी चाहिए।
हालांकि, पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की अगुवाई वाली कमिटी ने इसके लिए अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए गृह सचिव को फटकार लगाई और उनसे आतंकवादी हमलों के पीछे खुफिया असफलता को लेकर सवाल पूछे। कमिटी के एक वरिष्ठ सदस्य ने महर्षि से कहा, ‘मुझे लगता है कि आप सदस्यों के प्रश्नों का मतलब नहीं समझ रहे हैं। हमारे क्षेत्र में आतंकवादियों के घुसपैठ करने और संवेदनशील ठिकानों पर हमला खुफिया नाकामी है। मेरा मानना है कि खुफिया विभाग गृह मंत्रालय तहत ही आता है।’
अगले पेज पर पढ़िए- कमेटी ने और क्या क्या कहा
































































