Use your ← → (arrow) keys to browse
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल लगातार ग्राहकों के लिए लुभावने ओफर्स ला रही है। अब यह कंपनी एक और आकर्षक ऑफर लेकर आयी है, जिससे एयरटेल यूज़र्स को 5 GB डाटा मिल सकता है। वो भी बिलकुल मुफ्त। और एक लिमिट के बाद स्पीड संबंधी शिकायतों से भी निजात मिल जाएगी। यह प्लान 2G, 3G और 4G तीनों के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपको कोई रीचार्ज भी नहीं करवाना होगा। बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, और कुछ बातों का ध्यान रखा होगा।
आइए पहले बताते हैं आपको, 5 GB डाटा फ्री पाने के स्टेप्स
- सबसे पहले इस सेवा का फायदा उठाने के लिए myAirtel app को अपने फोन में download कर लें। download करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.myairtelapp
- अब इस app में रजिस्टर करने के लिए अपना अकाउंट बनायें और अगर पहले से अकाउंट है तो login करें।
- यहां पर आपको jackpot ऑफर के बारे में डीटेल मिलेगी।
- इसके बाद redeem now button पर टैप करें।
- यहां आपको कुछ टास्क दिये जाएंगे, जिन्हें आपको पूरा करना होगा।
- इसके लिए आपको Wynk app भी download करना पड़ सकता है।
- हर टास्क को पूरा करने पर फ्री डाटा मिलेगा। और सभी टास्क को पूरा करने पर 5 GB फ्री डाटा मिल जाएगा।
अगले पेज पर जानिए इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्या-क्या हैं शर्तें
Use your ← → (arrow) keys to browse