सीबीआई करेगी नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच

0
नरसिंह यादव

पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप गया है। सीबीआई सोनीपत पुलिस से इस मामले की जांच संभालने की प्रक्रिया में है। नरसिंह पिछले काफी समय से अपने केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। नरसिंह को उम्मीद है कि सीबीआई जांच के बाद सच सबके सामने आएगा कि उन्हें किसी साजिश के तहत फांसाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  डोपिंग केसः पहलवान नरसिंह यादव के रियो जाने का रास्ता साफ़, NADA ने माना बेकसूर

डोपिंग मामले में फंसे थे नरसिंह यादव

रियो ओलंपिक से कुछ दिन पहले ही नरसिंह यादव को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। जिसके चलते नाडा ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि उन्हें रियो में जाने की अनुमति तो मिली। लेकिन रियो में नरसिंह ने खेल पंचाट के सामने ये दलील रखी थी कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। धोखे से किसी ने उनके खाने में कुछ मिला दिया था। पर वाडा ने उनकी इस दलील को नहीं माना था और उनपर बैन लगा दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सीबीआई का छापा राजनीतिक बदले की कार्रवाई: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नरसिंह ने सोनीपत थाने में की थी शिकायत

पहलवान नरसिंह का आरोप था कि सोनीपत साई के सेंटर के हॉस्टल में कैंप के दौरान उनके खाने में किसी ने कुछ मिला दिया था और इस कारण डोप टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आए थे। नरसिंह का यह भी कहना था कि यह गड़बड़ी सिर्फ इसलिए की गई ताकि वह ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके।

इसे भी पढ़िए :  दो साल बाद टेस्ट टीम में गंभीर की हुई वापसी, चोटिल राहुल हुए बाहर