दिल्ली महिला आयोग में नियुक्ति में कथित गढ़बड़ी के मामले में एसीबी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीश सिसोदिया को तलब किया है। एसीबी चीफ एमके मीणा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, ‘दिल्ली के डिप्टी सीएम को मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में “नियुक्ति में गड़बड़ी” के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।’
बता दें, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ आयोग की भर्तियों में कथित अनियमितता मामले में 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी। मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश रचने संबंधी धाराएं लगाई गई थीं। मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13, भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अगली स्लाईड में पढ़े स्वाति मालीवाल से एसीबी की पूछताछ।