ओलंपिक में नरसिंह यादव के खेलने पर सस्पेंस, वाडा ने भेजा समन

0

रियो। रियो ओलिंपिक में भारत के पहलवान नरसिंह यादव के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। वर्ल्‍ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने इस मामले में सुनवाई की है। वाडा ने नरसिंह को समन भेजा है।

गौरतलब है कि रियो जाने से पहले 25 जून और 5 जुलाई को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह यादव पर दो डोप टेस्ट किए थे. ये दोनों टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे। बाद में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की ‘क्‍लीन चिट’ के बाद नरसिंह के रियो जाने का रास्‍ता साफ हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  आप भी देखिये आमिर की दंगल का पहला गाना, 'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है'

नरसिंह यादव को 19 अगस्‍त को मुकाबला खेलना है और ओलिंपिक के लिए हरी झंडी मिलने के बावजूद उनको लेकर  सवाल उठाये जा रहे थे। वाडा ने इस मामले में नरसिंह, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए), रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरशन को पक्षकार बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  WFI अधिकारी का दावा, रजत पदक जीत सकता था नरसिंह यादव

मामले में वाडा ने 13 अगस्‍त को नाडा को पत्र लिखा था। वर्ल्‍ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने नरसिंह मामले में नाडा के फैसले को मानने से इनकार कर दिया  और इस मसले को  कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्‍पोर्टस (सीएएस) लेकर गई। इस मामले में मंगलवार को करीब एक घंटे पहले सुनवाई हुई जिसमें आईओए का एक अधिकारी भी शामिल हुईं। सूत्रों ने बताया कि मामले की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में होगी ताकि जल्‍द फैसला लिया जा सके। नरसिंह ओलिंपिक में उतर पाएंगे या नहीं, यह 18 अगस्‍त को वाडा के फैसले के बाद ही साफ हो पाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक से हटे कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी