अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में 5 भारतवंशी शामिल, जानिए कितनी दौलत है इनके पास

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर पत्रिका फोर्ब्‍स ने अमेरिका की सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है, जिसमें पांच भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं। इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  रूस और अमेरिका के बीच तनाव जारी

फोर्ब्‍स की ‘अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016’ में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थान रमेश वाधवानी, आउटसोसि’ग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  UN प्रमुख ने उत्तर कोरिया पर उचित कार्रवाई करने की अपील की

वाधवानी को सूची में 222वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति तीन अरब डालर आंकी गई है। इसी तरह 2.5 अरब डालर संपत्ति के साथ देसाई 274वें स्थान पर, 2.2 अरब डालर संपत्ति के साथ गंगवाल 321वें स्थान पर, 2.1 अरब डालर की संपत्ति के साथ कपूरी 335वें स्थान पर तथा 1.9 अरब डालर संपत्ति के साथ श्रीराम को 361वें स्थान पर रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  धर्म के नाम पर अमेरिकी एयरलाइन में पाकिस्तानी धर्मगुरुओं ने किया महिला से भेदभाव!

अगली स्लाइड में पढ़ें, कितनी दौलत है इनके पास

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse