दिल्ली: अमेरिका मीडिया ने आज कहा कि अपने लड़खड़ाते चुनाव प्रचार को बचाने के लिए राष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के पास 90 मिनट का ही समय है। अपनी प्रतिद्वंदी डेमोकेट्र उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के साथ उनकी बहस करो या मरो वाली होगी।
दरअसल, महिलाओं के बारे में ट्रम्प की अभद्र टिप्पणी आने के शीघ्र बाद हिलेरी से उनकी बहस होने जा रही है।
सीएनएन ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन में से दूसरी बहस सेंट लुईस में होनी है जो अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सर्वाधिक असाधारण सप्ताहांतों में एक होगी। इसने कहा कि ट्रम्प के पास राष्ट्रपति चुनाव प्रचार को बचाने के लिए रविवार रात 90 मिनट का समय होगा।
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस सहित रिपब्लिकन 2005 में महिलाओं के बारे में की गई उनकी अभद्र टिप्प्णी को लेकर ट्रम्प की आलोचना कर रहे हैं। ये टिप्पणियां शुक्रवार को प्रकाश में आई।
पूरा डिबेट अगले पेज पर देखें