299 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी

0
299 रनों

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड टीम इंडिया के 557 रनों के जवाब में पहली पारी में चायकाल के बाद संघर्ष करते हुए 299 रनों पर सिमट गए। जिसके बाद भारत की अब 258 रनो की लीड बन गई।
sb
जहां पहले और दूसरे दिन कीवी टीम के स्पिनरों को पिच से कोई मदद मिलती नहीं दिख रही थी, वहीं तीसरे दिन आर अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का खूबसूरत नमूना पेश किया है और 81 रन देकर न्यूजीलैंड के 5 विकेट लिए हैं। उनके नाम एक रनआउट (मार्टिन गप्टिल- 72 रन) भी है।

इसे भी पढ़िए :  तैराकी में माइकल फेलप्स की बादशाहत बरकरार, रियो ओलंपिक में जीता 20वां गोल्ड मेडल

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 11 बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट ले लिए हैं। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले हैं। उन्होंने बीजे वाटलिंग (23) और मिचेल सैंटनर (20) को पैवेलियन की राह दिखाई। सैंटनर-नीशाम के बीच 53 रनों की भागीदारी हुई जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 299 रनो पर आलआउट हो गई।

इसे भी पढ़िए :  IND vs SL दाम्बुला वनडे: धवन-कोहली के तूफान में उड़ा श्रीलंका, भारत 9 विकेट से जीता