ISIS की शर्मनाक करतूत, जिंदा लोगों पर नहीं चला जोर तो मुर्दों को बनाया शिकार

0

आईएसआईएस यानी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी समूह की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल आई की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्हें सीरिया के ऐतिहासिक शहर पाल्मेरा में प्राचीन मूर्तियों को तोड़ते और ममियों पर लॉरी चलाकर उन्हें ध्वस्त करते हुए दर्शाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  इराकी हवाई हमले में मारा गया बगदादी का निकटतम सहयोगी

समाचारपत्र ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएस ने इस शहर पर पिछले साल मई में कब्जा जमा लिया था और उसके बाद यहां के यूनेस्को की ओर से विश्व विरासत धरोहर में सूचीबद्ध मुख्य स्थलों ढहाना शुरू कर दिया।

आईएस ने लोकप्रिय ‘आर्क ऑफ ट्रम्फ’, बालशहामिन मंदिर और बेल मंदिर को ध्वंस्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने शहर के संग्रहालय को भी लूटा। आतंकवादियों द्वारा जारी किए वीडियो में उन्हें संग्राहलय की कीमती चीजों की तोड़ फोड़ करते दिखाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में ‘केनेथ जस्टर’ होंगे नए अमेरिकी राजदूत

पिछले साल अगस्त में आईएस आतंकवादियों ने शहर के मुख्य पुरातत्वविद् 81 वर्षीय खालेद असाद का सिर कलम कर दिया था। इसके बाद आईएस को इस वर्ष मार्च में शहर से बाहर किया गया। शहर के कई मंदिरों और कब्रों को आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :   राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में गलत खबर छापने पर शरीफ ने दिया ‘डॉन’ अखबार पर कार्रवाई का आदेश

सौजन्य – हिंदुस्तान