अमेरिका ने चेताया, कहा- ISIS कर सकता है भारत में अटैक

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका ने मंगलवार(1 नवंबर) को उन खबरों का हवाला देते हुए अपने नागरिकों से भारत में उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के लिए कहा जिनमें संकेत दिया गया है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भारत में ‘‘स्थलों’’ पर हमला करना चाहता है।

राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक परामर्श में अपने नागरिकों को देश में उन स्थलों के बारे में चेतावनी दी गई है जहां पश्चिमी देशों के लोग अक्सर जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए हरियाणा कि बहनों ने क्यों कहा “ट्रंप भईया राखी के बंधन को निभाना”

परामर्श में कहा गया कि ‘‘हाल में भारतीय मीडिया की खबरों में संकेत दिया गया है कि आईएसआईएल भारत में स्थलों पर हमला करना चाहता है। अमेरिकी दूतावास भारत में उन स्थलों के बारे में अधिक खतरे की चेतावनी देता है, जहां पश्चिमी देशों के नागरिक अक्सर जाते हैं जैसे धार्मिक स्थल, बाजार और त्योहार के स्थान।’’

इसे भी पढ़िए :  राहिल शरीफ के बाद कौन होगा पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ, 10 दिन हो जाएगा फैसला

इसमें कहा गया कि ‘‘सभी अमेरिकी नागरिकों को स्मरण दिलाया जाता है कि वे उच्च स्तर की सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए उचित कदम उठायें, जैसा कि विदेश मंत्रालय के नौ सितम्बर 2016 के विश्वव्यापी परामर्श में बताया गया है।’’

इसे भी पढ़िए :  अब सामने आएगा स्विस बैंकों में छिपा कालाधन, भारत और स्विट्जरलैंड ने किया समझौता