अफगानिस्‍तान: काबुल के प्रमुख शिया दरगाह पर हमला, 14 की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल की सबसे बड़ी शिया दरगाह पर मंगलवार (11 अक्टूबर) की शाम को अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 26 घायल हैं। मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  धुंध के चलते चीन का बुरा हाल, देखिए तस्वीरें

जिस समय शहर के प्रमुख शिया धर्मस्थल कार्ते सखी पर हमला हुआ उस समय वहां शिया समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जमा थी। शुरुआत में मिलिट्री की ड्रेस पहने कम से कम तीन बंदूकधारियों के दरगाह में घुसने की खबर थी, बाद में अधिकारियों ने बताया कि एक ही बंदूकधारी था, जिसे मार गिराया गया।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट एयरबेस पर मंडरा रहा खतरा, फिर हो सकता है आतंकी हमला

यह हमला स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे से कुछ ही देर पहले शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। काबुल पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान राहिमी ने बताया कि दरगाह को खाली करा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान जख्मी