प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने नहीं ली है एक भी छुट्टी

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हर वक्त ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, मगर पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्टी का कोई रिकॉर्ड उसके पास उपलब्ध नहीं है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी से खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस का पलटवार, कहा- गंगा तो मैली हो गई, तभी तो सफाई कर रहे हैं

प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय से एक आरटीआई अर्जी के जरिए देश के प्रधानमंत्री के लिए अवकाश नियमों एवं कार्यप्रणाली की एक प्रति मांगे जाने पर पीएमओ ने यह जवाब दिया।

पीएमओ ने आरटीआई जवाब में कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री को हर वक्त ड्यूटी पर मौजूद कहा जा सकता है।’’ अर्जी देने वाला व्यक्ति यह भी जानना था कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एच डी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, पीवी नरसिंह राव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी ने कोई छुट्टी ली थी तथा क्या इस बारे में कोई रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश को मिला मायावती का साथ! पीएम मोदी पर भड़कीं बीएसपी सुप्रीमो

आरटीआई जवाब में बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के अवकाश रिकॉर्ड के बारे में सूचना इस कार्यालय द्वारा रखे जाने वाले रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। हालांकि, यह जिक्र किया जा सकता है कि पदभार संभालने के बाद से मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है।

इसे भी पढ़िए :  भारत द्वारा पेंगोंग झील के निकट सड़क बनाने की परियोजना से बौखलाया चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse