…जब पत्नी ने कर डाली सहवाग की बोलती बंद

0
वीरेंद्र सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपने बल्लेबाजी की तरह ट्वीट्स के जरिए भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन इस बार सहवाग का दांव कुछ उल्टा पड़ गया, जब उनके एक ट्वीट पर पत्नी आरती सहवाग ने जवाबी ‘छक्का’ जड़ दिया।

भारत-न्यू जीलैंड के बीच खेली गई सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने आर. अश्विन को बधाई देते हुए वीरू ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट पर जब पत्नी आरती ने जवाब दिया तो उनकी बोलती बंद हो गई।

इसे भी पढ़िए :  गायक अभिजीत भट्टाचार्या के समर्थन में उतरे सोनू निगम, अपना ट्वीटर अकाउंट किया डिलीट

सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ‘7वीं बार मैन ऑफ दी सीरीज चुने जाने के लिए बधाई। सिर्फ एक शादीशुदा आदमी ही जल्दी घर जाने की अहमियत को समझ सकता है।’ अश्विन ने टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज को सम्मान देते हुए जवाब दिया, ‘बहुत-बहुत प्यार, वीरू पाजी।’ इस दौरान अश्विन की पत्नी पृथ्वी के एक ट्वीट ने सभी का ध्यान खींचा। पृथ्वी ने लिखा, ‘हा हा हा, मैं ज्यादा नहीं करती।’ पृथ्वी के ट्वीट के कुछ ही देर बाद वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘न मैं ज्यादा करती हूं, दोनों जल्दी में रहते हैं हमेशा की तरह।’

इसे भी पढ़िए :  पहली बार ट्विटर पर छाई मायावती, घंटों #mayawatinextUPCM करता रहा ट्रेंड

दरअसल, आरती सहवाग नवरात्र के पहले दिन ही ट्विटर के जरिए सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई थीं। वीरेंद्र सहवाग ने उनका ट्विटर पर शानदार तरीके से स्वागत भी किया था, लेकिन अब पत्नी से उन्हें ट्विटर पर करारे जवाब मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंकाई बल्लेबाज दिलशान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दें कि आर अश्विन (13 विकेट) की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चौथे दिन ही इंदौर टेस्ट जीत लिया।