टीम इंडिया के ओपनर लोकेश राहुल चोटिल होने के बाद लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे गौतम गंभीर के लिए मौका बनकर आया है। दो साल पहले ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलने वाले गंभीर अपनी वापसी को लेकर वैसे ही उत्साहित और रोमांचित हैं, जैसे कि कोई युवा क्रिकेटर। इसका इजहार उन्होंने ट्वीट से भी किया। गंभीर अपने जज्बे के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में चयन नहीं होने पर कहा था कि वह कायर नहीं हैं और संघर्ष जारी रखेंगे। हालांकि इसके बाद उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और अब वह टीम इंडिया की कैप पहनकर उतरने से महज दो दिन दूर हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार से कोलकाता में टीम इंडिया के न्यूजीलैंड से अपना दूसरा टेस्ट खेलना है। आइए जानते हैं कि उन्होंने टीम में चयन के बाद क्या कहा। हम आपको बाएं हाथ के इस दिग्ग्ज बल्लेबाज की कुछ शानदार टेस्ट पारियों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
गौतम गंभीर ने टीम में चयन होने पर ट्वीट किया, ‘डेब्यू करने जा रहे खिलाड़ी जैसा उत्साह, अनुभव पर भरोसा, नौसिखिए जैसी नर्वसनेस…मुझे ऐसा ही लग रहा है.. ईडन, मैं उम्मीदों के साथ आ रहा हूं..’
उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘देश के लिए दोबारा खेलने से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता, टेस्ट क्रिकेट, सफेद ड्रेस, लाल गेंद और फिर से इंडिया की कैप। धन्यवाद बीसीसीआई.. दुआ करने के लिए सभी का धन्यवाद।’
Excitement of a debutant, certainty of experienced, nervousness of a novice…am feeling it all. Eden here I come loaded with ambitions.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2016
अगले पेज कोलकाता से क्या है नाता?