इंदौर टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, टीम इंडिया ने रखा 475 रन का लक्ष्य

0
चेतेश्वर पुजारा

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। भारत ने दूसरी पारी लंच के बाद 3 विकेट पर 216 रन बनाकर घोषित कर दी है। भारत की कुल बढ़त 474 रन की है। इस प्रकार न्यूजीलैंड को जीत के लिए 475 रन बनाने होंगे। चेतेश्वर पुजारा (101 रन, 9 चौके) और अजिंक्य रहाणे (23) नाबाद लौटे। चेतेश्वर पुजारा ने करियर का आठवां टेस्ट शतक लगाया। उनसे पहले गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपनी 22वीं फिफ्टी बनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  BCC के खातों को फ्रीज करने वाली ख़बर को लोढ़ा पैनल ने बताया गलत

सुबह टीम इंडिया के स्कोर में 16 रन ही जुड़े थे कि मिचेल सैंटनर की गेंद पर मुरली विजय (19) रन लेने के लिए दौड़ पड़े और आधी पिच तक निकल गए, इस बीच पुजारा उनको लौटने के लिए चिल्लाते रहे, विजय वापस लौटे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और रनआउट हो गए। गंभीर ने 50 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन अतिउत्साह में विकेट गंवा बैठे। उन्हें जीतन पटेल की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने लपका। गंभीर ने शुरू से ही तेज खेलना शुरू किया था और कई आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने पुजारा के साथ 75 रनों की भागीदारी की। हालांकि, वह तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान वह 6 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 29 रन पर ही आउट हो गए थे।
पहली पारी के दोहरे शतकवीर क्पतान विराट कोहली 17 रन बनाकर ही लौट गए। उन्हें जीतन पटेल ने पगबाधा आउट किया।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली को याद आ रहे बीते लम्हें, देखें तस्वीरें