इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के चौथे दिन ही न्यूजीलैंड को 321 रन से हराकर टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया टेस्ट में नंबर1 टीम बन गई है। न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 475 रन बनाने थे, लेकिन वह 153 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में आर अश्विन ने 7 विकेट, तो रवींद्र जडेजा ने 2 और उमेश यादव ने एक विकेट चटकाया। अश्विन के नाम इस सीरीज में 27 विकेट रहे, वहीं उन्होंने छठी बार किसी टेस्ट में 10 या अधिक विकेट हासिल किए हैं। इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर अश्विन ने कुल 13 विकेट चटकाए। अश्विन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
4 साल में तीसरा क्लीन स्वीप
पिछले 4 साल के दौरान देखें, तो टीम इंडिया का यह तीसरा क्लीन स्वीप रहा। टीम इंडिया ने 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया को से हराने के बाद अगले सत्र में वेस्टइंडीज का सफाया किया था। फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पिछले साल यह कारनामा लगभग दोहरा ही दिया था, लेकिन सफलता नहीं मिली।
विराट की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज जीती
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले एमएस धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है।
ऐसे धराशायी हुई कीवी टीम…
भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई। यादव ने टॉम लाथम को 6 रन पर पगबाधा आउट किया। लाथम ने पहली पारी में फिफ्टी बनाई थी और गप्टिल के साथ 118 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन दूसरी पारी में वह सस्ते में चलते बने। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने कीवियों को दूसरा झटका दिया और उनके कप्तान केन विलियम्सन (27) को सीरीज में चौथी बार पैवेलियन लौटाया। विलियम्सन ने गप्टिल के साथ 35 रन जोड़े। अश्विन ने जल्दी ही अपनी दूसरी सफलता भी हासिल कर ली और टीम इंडिया को 80 के स्कोर पर तीसरा विकेट दिला दिया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में खेल रहे रॉस टेलर को 32 रन पर बोल्ड किया। टेलर ने 25 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व एक छक्का लगाया। भारत को चौथी सफलता भी अश्विन की गेंद से मिली, जब ल्यूक रॉन्ची 15 रन पर बोल्ड हो गए। उस समय कीवी टीम का स्कोर 102 रन था। अश्विन ने अपना चौथा विकेट मिचेल सैंटनर (14) को बोल्ड कर लिया। न्यूजीलैंड का आठवां विकेट जीतन पटेल के रूप में गिरा, जो अश्विन का पांचवां विकेट रहा। अश्विन ने मैट हेनरी (0) के रूप में छठा विकेट झटका।