धर्मशाला टेस्ट: लंच तक भारत का स्कोर 50 के पार, राहुल-पुजारा की जोड़ी मैदान पर

0
मुरली विजय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी में भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं। जोश हेज़लवुड ने मुरली विजय को विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया। विजय ने 11 रन बनाए। लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 300 रन बनाए थे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार 111 रन की पारी खेलते हुए मौजूदा सीरीज़ में तीसरा शतक जमा दिया। इससे पहले स्टीव स्मिथ ने पुणे और रांची टेस्ट में भी सेंचुरी लगाई थी। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का ये 7वां टेस्ट शतक रहा।

इसे भी पढ़िए :  शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन डेब्यूटांट स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तो़ड़ दी। कुलदीप यादव ने सबसे पहले वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने वॉर्नर (56) को रहाणे के हाथों कैच करा अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किया। पहला विकेट लेने के बाद कुलदीप थोड़े भावुक हो गए और रहाणे से कुछ देर तक लिपटे रहे। इसके बाद कुलदीप ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (8) को अपनी फिरकी में फंसकर बोल्ड कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद कुलदीप यादव ने ग्लैन मैक्सवेल (8) को एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद तीसरे सेशन में कुलदीप ने पैट कमिंस (21) को कॉट एंड बोल्ड कर अपना चौथा शिकार किया।

इसे भी पढ़िए :  टीम इंडिया को सपॉर्ट करेंगे पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज अहमद के मामा