इस 22 साल के क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में ऐसी चमक बिखेरी की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर उसके जबरा फैन हो गए। धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा टेस्ट मैच चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का पहला टेस्ट मैच है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन कुलदीप ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियन टीम को 300 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी तरफ भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी टेस्ट क्रिकेट में एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा चौथे टेस्ट में अश्विन ने स्टीव स्मिथ को आउट कर टेस्ट क्रिकेट के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड बनाया।
कुलदीप की गेंदबाजी से खुश सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुलदीप यादव की शुरुआत और विविधता से मैं प्रभावित हूं। ऐसे ही मजबूती से आगे बढ़ते रहो। यह मैच आपको चमकाने वाला हो सकता है।’ कुलदीप की गेंदबाजी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क भी मोहित हो गए। बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान ने भी कुलदीप को शुभकामनाएं दीं।
I am impressed with @imkuldeep18's variations and the way he has started. Keep going strong, this can be your match to shine.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 25, 2017