कुलदीप भारत की तरफ से खेलने वाले 288वें टेस्ट क्रिकेटर बने। सुबह प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर सबको चौंकाने वाले कुलदीप यादव ने पहला शिकार डेविड वॉर्नर को बनाया। उत्तर प्रदेश के चाइनामैन लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लेकर भावुक हो गए। वॉर्नर को 56 के निजी स्कोर पर कुलदीप ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। कुलदीप ने भारत की टीम को तब ब्रेक थ्रू दिलाया जब भारत को एक विकेट की सख्त दरकार थी। इसके बाद उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, पेट कुमिन्स को भी पविलियन भेजा। उन्होंने 23 ओवर में 68 रन देकर चार विकेट लिए।
कुलदीप का प्लेइंग इलेवन में सिलेक्शन किसी सरप्राइज से कम नहीं था। धर्मशाला की तेज मानी जाने वाली पिच पर जाडेजा, अश्विन के बाद कोई तीसरा स्पिनर भी इंडियन टीम खिलाएगी, ऐसा किसी के जेहन में न था। लेकिन सबकी अटकलें खराब करते हुए विराट कोहली और अनिल कुंबले की अगुआई वाले इंडियन थिंक टैंक ने यूपी रणजी टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा (35) विकेट चटकाने वाले कुलदीप पर भरोसा जताया।