Use your ← → (arrow) keys to browse
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने को-स्टार को तीन जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। दरअसल रवीना इस साल फिल्म ‘मातृ’ से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी इस फिल्म के लिए रवीना ने बहुत मेहनत की है। फिल्म मे एक सीन को परफेक्ट करने के लिए रवीना ने अपने को-स्टार मधुर मित्तल को तीन थप्पड़ जड़ दिए, पहली बार में तो मधुर झल्ला गए क्योंकि इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था, सीन को नेचुरल तरीके से शूट करने के लिए ऐसा किया गया।
इसके बाद अलग-अलग एंगल से दो और शॉट लिए गए और रवीना ने फिर मधुर को दो थप्पड़ मारे, उनका मानना था कि कई बार ऐसे सीन में एक्टर डरते हैं और खुद को रोक कर थप्पड़ मारते हैं जो स्क्रीन पर पता चल जाता है, हम ऐसी गलती नहीं करना चाहते थे, बस इसीलिए ये प्लान किया।
Use your ← → (arrow) keys to browse