अरविंद केजरीवाल एमसीडी को करेंगे कंगाल?

0
अरविंद केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली विधानसभा में बंपर जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी का अगला टारगेट एमसीडी चुनाव में जीत दर्जा होगा। इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल वादों का बाजार लेकर दिल्ली के लोगोंं के सामने आए हैं। केजरीवाल ने शनिवार को एेलान किया था कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव जीत जाती है तो वह हाऊस टैक्स माफ कर देगी। लेकिन यह शायद पूर्व एमसीडी कमिश्नरों और कॉरपोरेशन पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को पसंद नहीं आया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के इस कदम से न सिर्फ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के राजस्व को झटका लगेगा बल्कि इससे नागरिक निकाय प्रभावी तरीके से पंगु बन जाएगा। साल 2004 में जब तत्कालीन एमसीडी ने यूनिट एरिया मेथड लागू किया था तो कॉलोनियों को ए से लेकर एच की श्रेणियों में बांट दिया गया था। बेस यूनिट वैस्यू उनके स्थान और क्षेत्र की प्रकृति के आधार पर तय किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  सुशील मोदी को शत्रुघ्न सिन्हा की चुनौती- निकालना है निकाल दो, धमकी मत दो

उदाहरण के तौर पर ए-श्रेणी कॉलोनियों के लिए बेस यूनिट वैल्यू 630 रुपये (अधिकतम) और एच श्रेणी वाले लोगों के लिए यह 100 रुपये (न्यूनतम) है। पूर्व नगरपालिका आयुक्त राकेश मेहता ने दावा किया कि आवासीय कॉलोनियों से अगर संपत्ति कर नहीं लिया जाता है, तो कॉलोनियों को श्रेणियों में बांटने की अवधारणा का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस तरह से तो ग्रेटर कैलाश में रहने वाले लोगों को वही सर्विस दी जाएंगी जो सीलमपुर में रहने वालों को दी जाती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी पर केस दर्ज, धोखाधड़ी का आरोप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse