कोलकाता में कोई शतक नहीं, पर है गहरा नाता
गौतम गंभीर ने अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 9 शतक और 21 फिफ्टी हैं, लेकिन वह कोलकाता के मैदान पर कोई टेस्ट शतक नहीं बना पाए हैं। यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रन है, जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाए थे। संभवतः इसीलिए उन्होंने कहा है कि वह कोलकाता बड़ी उम्मीदों के साथ जा रहे हैं। गौतम गंभीर का कोलकाता से गहरा नाता है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को दो बार चैंपियन बनाया है। टीम इंडिया को उनके अनुभव से भी फायदा हो सकता है, क्योंकि वहां के हालात और पिच के बारे में काफी जानकारी रखते हैं।
पुराना है वापसी का सिलसिला
2004 में टेस्ट में पदार्पण करने वाले गंभीर कुछ खास सफल नहीं रहे और टीम में जगह खो दी, लेकिन उन्होंने 2008 में टेस्ट में फिर वापसी करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था और इसके बाद के 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8 शतक ठोक दिए। 2012 में उनका खराब दौर आ गया और टीम से बाहर हो गए। अगस्त, 2014 में एक बार फिर वापसी की, लेकिन टीम में जगह नहीं पक्की कर पाए। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है और बीते दो साल में उन्होंने घरेलू जमीन पर काफी रन बनाए हैं।
अगले पेज पर गंभीर की 5 खास पारियां