गंभीर की 5 खास पारियां
बाएं हाथ के ओपनर गंभीर 2008 से 2011 के बीच में जबर्दस्त फॉर्म में थे और उन्होंने कई यादगार पारियां खेली थीं। इसके बाद उनका बुरा दौर शुरू हो गया था। फिर उन्होंने अगस्त, 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वापसी भी की थी, लेकिन जगह पक्की नहीं कर पाए थे। उनकी खास पारियों पर एक नजर-
206 रन : गंभीर के नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। उन्होंने 29 अक्टूबर, 2008 को अपने होम ग्राउंड दिल्ली में यह दोहरा शतक बनाया था। हालांकि इस मैच का परिणाम नहीं निकला था।
179 रन : यह टेस्ट में गंभीर की दूसरी बड़ी पारी है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 दिसंबर, 2008 को घरेलू मैदान मोहाली में खेली थी। इस मैच की पहली पारी में गंभीर ने 348 गेंदों का सामना किया था। यह मैच भी ड्रॉ रहा था।
167 रन : इस बार गंभीर ने विदेशी धरती पर धूम मचाई और न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेलते हुए 3 अप्रैल, 2009 को दूसरी पारी में टेस्ट शतक ठोका। हालांकि यह मैच भी ड्रॉ रहा।
167 रन : इस बार गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 24 नवंबर, 2009 को अहम पारी खेली, जिसमें टीम इंडिया ने पारी और 144 रन से जीत दर्ज की थी.
139 रन : बांग्लादेश के खिलाफ, 17 दिसंबर, 2004, चटगांव
गंभीर अपने अंतिम इंटरनेशनल टेस्ट में भले ही फेल हो गए थे, लेकिन टीम इंडिया की बड़ी जीतों में उनका अहम योगदान रहा है. जब भारत 2007 में ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बना था, तो उसमें गंभीर ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध 54 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस टी20 वर्ल्ड कप में गंभीर टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 6 पारियों में 227 रन बनाए थे. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी गंभीर ने 97 रन बनाए थे और टीम ने 1983 के बाद दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया था.































































