वापस आएगा कोहिनूर हीरा ! जल्द ब्रिटेन से बातचीत करेगी भारत सरकार

0

भारत दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक कोहिनूर हीरे को वापस लाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन से संपर्क कर सकता है, जो फिलहाल टावर ऑफ लंदन में ब्रिटेन की रानी प्रदर्शित राजमुकुट में लगा है। सूत्रों ने बताया कि एक उच्च स्तरीय बैठक में इस आशय का फैसला किया गया है। इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस मुद्दे पर अगले महीने ब्रिटेन से संपर्क किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बैठक में ब्रिटेन के साथ एक संधि करने की संभावना पर भी चर्चा की गई। 15 अगस्त के बाद इस बारे में सरकार यूनाइटेड किंगडम सरकार से बातचीत शुरू कर सकती है। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार के साथ अब इस मसले पर बात होनी है।

इसे भी पढ़िए :  मनमोहन सरकार में एयर इंडिया को हुए 70 हजार करोड़ के नुकसान की CBI जांच, 3 FIR दर्ज

 

विदेश मंत्रालय के मुख्यालय जवाहर भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संस्कृति व पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा के साथ विदेश और संस्कृति मंत्रालयों के सचिव भी शामिल हुए। सूत्रों के मूताबिक बैठक में ये तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के साथ ही देशवासियों की भावनाओं के मुताबिक कोहिनूर को इंग्लैंड के राजघराने से भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाय। इसके लिए दोनों सरकारों के बीच बातचीत तो होगी लेकिन इससे पहले की प्रक्रिया तय होनी है।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया सीनियर सिटिजन्स को देगा 50% का डिस्काउंट, छूट लेने के लिए करना होगा ये काम